नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव में स्तब्ध करने वाली हार को स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा को जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने इसे ‘लोगों का जनादेश’ बताया।
यहां पार्टी मुख्यालय में एक संक्षिप्त प्रेस वार्ता में राहुल ने अपने परिवार के गढ़ अमेठी में भी हार स्वीकार की और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जीत पर बधाई दी।
उन्होंने हालांकि यह कहने से इनकार कर दिया कि पार्टी ने खराब प्रदर्शन क्यों किया और संकेत दिया कि कांग्रेस कार्यकारी समिति यह निर्णय करेगी कि वह पार्टी प्रमुख के रूप में आगे काम करेंगे या नहीं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह पद छोड़ेंगे, पर उन्होंने कहा, “यह मेरे और पार्टी और मेरे और सीडब्ल्यूसी के बीच है।”
राहुल ने कहा, “मैंने प्रचार के दौरान कहा था कि जनता मालिक है और मालिक ने अपना जनादेश दे दिया।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “सबसे पहले मैं मोदीजी और भाजपा को बधाई देना चाहता हूं। हमें यह स्वीकार करना होगा कि मोदीजी ने चुनाव जीत लिया है।”
अमेठी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं यह कह सकता हूं कि स्मृतिजी ने चुनाव जीता है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।”
राहुल ने कहा कि वह अमेठी की जनता के जनादेश का आदर करते हैं और उम्मीद जताया कि ईरानी संसदीय क्षेत्र के लोगों के विश्वास पर खड़ा उतरेंगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ उनकी लड़ाई विचारधारा के स्तर पर है और यह जारी रहेगी।
राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की विचारधारा के लिए लड़ते रहने के लिए कहा।