मुरैना, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को झूठ बोलने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अनर्गल आरोप लगाने पर सर्वोच्च न्यायालय में माफी मांगनी पड़ी है।
भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में आयोजित सभा में शाह ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए जाने और उसके बाद माफी मागने का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस के 10 सालों के शासन में 12 लाख करोड़ रुपये के जमीन, आकाश और पाताल में घोटाले हुए। वहीं मोदी के पांच साल में एक भी घोटाला नहीं हुआ। फिर भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर अनर्गल आरोप लगाए, तैश में आकर कह दिया चौकीदार चोर है। इस पर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी सर्वोच्च न्यायालय पहुंची और कहा कि आपके आदेश का यह क्या अर्थ निकाला जा रहा है -मोदी दोषी है। इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने नोटिस जारी किया, आज राहुल गांधी को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी।”
शाह ने तंज कसते हुए कहा, “मोदी ने बीते 20 सालों से कोई छुट्टी नहीं ली, 24 घंटों में से 18 घंटे काम करने की संस्कृति विकसित की, तो दूसरी ओर गर्मी होने पर राहुल गांधी कई कई महिनों की छुट्टी पर चले जाते हैं। कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनका पता ही नहीं चलता।”
राज्य में सत्ता बदलाव का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, “जनादेश को भाजपा ने सिर झुकाकर स्वीकार किया। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के करीबियों के यहां आयकर के छापे में 281 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब मिला। जब तीन माह में यह हो सकता है तो 60 माह में क्या होगा। बोहनी ऐसी है तो आगे क्या होगा।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर को सिंचाई क्षमता बढ़ाने, विकास, उज्जवला योजना, आवास योजना, शौचालय के लिए वोट नहीं देना। तोमर को सिर्फ एक काम के लिए वोट देना -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित रखने का काम किया है।”
शाह ने कहा, “पुलवामा में आतंकियां के हमले में 40 जवान शहीद हुए। भारत की संभावित कार्रवाई के चलते पाकिस्तान ने सीमाओं पर सेना व बम बिछा दिए थे, टैंक-तोप लगा दिए। पाक को डर था कि मोदी कहीं फिर से सर्जिकल स्टाइक न कर दें। मगर 56 इंच के सीने वाले मर्द प्रधानमंत्री के निर्देश पर हमारी वायुसेना के विमान ने पाकिस्तान के घर में घुसकर बालाकोट पर हमला करके आतंकवादियों के प्रशिक्षण केंद्रों को नष्ट कर दिया।”
शाह ने कहा, “पाक पर हुई एयर स्टाइक से पूरे देश में खुशी थी, शहीदों के चित्रों पर मालाएं पहनाई जा रही थीं। मगर दो जगह छाती पीटी जा रही थी। एक तो पाकिस्तान में, उन्हें तो पीटना ही चाहिए, दूसरी ओर राहुल बाबा एंड कंपनी का नूर उड़ गया था।”
शाह ने आगे कहा, “देश में फिर भाजपा की सरकार बनने के बाद कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया जाएगा। नेशनल कांफ्रेंस के नेता देश में दो प्रधानमंत्री की बात करते हैं।”