प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने गुरुवार को कांग्रेस भवन में राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 15 जून को रायपुर पहुंचेंगे।
वे 15 एवं 16 जून को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों, कुदमुरा के हाथी पीड़ित लोगों, बराज के डूबान क्षेत्र में प्रभावित किसानों एवं कोल ब्लाक में आवंटन पीड़ित किसानों की समस्याओं से रू-ब-रू होंगे एवं दूसरे दिन साराडीह से डबरा तक पदयात्रा करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते छत्तीसगढ़ में आदिवासी, अनुसूचित जाति, किसान मजदूर पूरी तरह प्रभावित हुआ है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने डॉ. रमन सिंह के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भोजन के प्रति की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि रमन सिंह प्रदेश की जनता को जवाब दें कि 1 रुपये किलो वाला चावल जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों के लिए है उसे गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाला कोई भी व्यक्ति बाजार से कैसे प्राप्त कर सकता है। भूपेश बघेल ने डॉ. रमन सिंह पर गरीबों का चावल बाजार में बेचने का आरोप लगाया है।