नईदिल्ली-नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी के जवाब से प्रवर्तन निदेशालय अभी भी संतुष्ट नहीं है। राहुल गांधी से दूसरी दिन भी ईडी ने 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की और अब आज तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि इस दौरान कांग्रेस नेताओं को प्रदर्शन जारी रहा और कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी को भाजपा झूठे आरोप में फंसा रही है और गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश रची है।
राहुल गांधी से अभी तक 21 घंटे की पूछताछ
ईडी ने अभी तक राहुल गांधी से कुल 21 घंटे तक पूछताछ की है। सोमवार को पहली पूछताछ के दौरान राहुल गांधी से 10 घंटे तक पूछताछ की, वहीं दूसरे दिन मंगलवार को 11 घंटे से ज्यादा पूछताछ करने के बाद आज फिर से बुलाया है।