नई दिल्ली-लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों विभिन्न वर्ग के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह हाथरस पीड़ितों से मुलाकात के उपरांत राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने लोको पायलट के लॉबी में जाकर उपस्थित लोगों से बातचीत की और ट्रेन परिचालन के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान राहुल गांधी ने लोको पायलटों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा। राहुल गांधी ने इस मुलाकात व बातचीत की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आज नई दिल्ली में देश भर से आए 50 लोको पायलटों से मुलाकात की। प्रतिदिन हज़ारों ट्रेन यात्रियों की ज़िम्मेदारी होती है इनके कंधों पर। मगर, देश के यातायात की ये रीढ़ सरकार की उपेक्षा और अन्याय का शिकार है- बिना उचित आराम और सम्मान के काम करने पर विवश हैं।