अनिल सिंह (भोपाल)-आज भाजपा मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा के दौरान जब पुछा गया कि राहुल गाँधी ने अपने दौरे में भ्रष्टाचार को मुद्दा बना चुनावी जंग का ऐलान किया है,तब तोमर ने कहा कि राहुल अभी बच्चे हैं,राजनैतिक एजेंडे तय करने की राहुल की हैसियत नहीं है।
राहुल गांधी ने इसके पहले भी अन्य राज्यों में चुनाव प्रचारवहां एजेंडे तय किये थे , लेकिन जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया।
राहुल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलने के पहले अपने इतिहास को तथा केंद्र सरकार के घोटालों की तरफ देख लें।
कांग्रेस के नेताओं द्वारा एकता प्रदर्शित करने पर उन्होंने कहा कि एकता प्रदर्शन मुंह से नहीं मन से होता है,कांग्रेसी कहते हैं इसीलिए सिद्ध होता है की उनमे एकता नहीं है,दिग्विजय सिंह के लिए बैठक में दरवाजे नहीं खोले जाते,कांग्रेस इस समय शिवराज की लोकप्रियता से घबरायी हुई है।दिग्विजय को हाशिये पर रखा जा रहा है।
भाजपा की जनाशिर्वाद यात्रा को उन्होंने जनता से संपर्क का सहज माध्यम बताया,जनसंपर्क में बढ़ते जन समर्थन को तोमर ने जीत का निशां बताया।
उन्होंने कहा की अब भाजपा वटवृक्ष का रूप ले चुकी है,समर्थकों के प्रदर्शन पर वे बोले की टिकट वितरण के साथ सब शांत हो जाता है और कार्यकर्ता अपने कार्य में लग जाते हैं।
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में टिकट की सूची जारी करने की बात उन्होंने कही।
नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा की जिस भाषा में वे सवाल करेंगे हम जवाब उन्हें उसी भाषा में देंगे।
राहुल और शिवराज की तुलना को उन्होंने सिरे से नकार दिया,उन्होंने कहा की शिवराज कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं और राहुल में यह योग्यता नहीं है,राहुल तो अपना भाषण भी पढ़ कर देते हैं।