तिरूवनंतपुरम, 23 अक्टूबर –केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कैबिनेट की बैठक के बाद गुरुवार को यहां कहा कि केरल के दो राष्ट्रीय राज्यमार्गो की चौड़ाई 30 मीटर की जगह 45 मीटर होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “भूमि अधिग्रहण में बाधाओं तथा उच्च जनसंख्या घनत्व की वजह से केरल ने राष्ट्रीय राजमार्गो की चौड़ाई 30 मीटर तय करने का केंद्र से आग्रह किया था।”
उन्होंने कहा, “आज की बैठक में हमने तय किया है कि जिन्होंने अपनी जमीनें राष्ट्रीय राजमार्ग विकास को दे दी है, उन्हें जमीन का बाजार भाव मिलेगा।”
इस फैसले के बाद केरल में लगभग 600 किलोमीटर लंबी सड़कें 45 मीटर चौड़ी होंगी।
चांडी ने कहा, “हमने सभी जिलाधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिया है कि जितनी जल्दी संभव हो भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो जाए।”
उन्होंने कहा कि जिनकी जमीनों से होकर गैस पाइपलाइन, बिजली लाइन या पानी की लाइनें गुजरेंगी, उनके लिए विशेष पैकेज तैयार है।
चांडी ने कहा, “ऐसी भूमि के लिए मुआवजा मिलेगा, लेकिन भूमि के मालिक उन जमीनों पर खेती कर सकेंगे।”
सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि जिन पुलों के निर्माण में 10 करोड़ रुपये से कम की राशि खर्च हुई है, उन पुलों पर टोल कर नहीं वसूला जाएगा।