नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘काका मुत्तै’ पांच जून को सिनेमाघरों में उतरेगी।
फॉक्स स्टार स्टूडियो की यह फिल्म 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सतारोह में फिल्म सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म और सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता पुरस्कार जीत चुकी है। यह फिल्म टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव और दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में भी लोगों को प्रभावित कर चुकी है।
‘काका मुत्तै’ का निर्माण धनुष और वेत्रिमारन ने संयुक्त रूप से किया है। इसके निर्देशक मनिकांदन हैं।
मनिकांदन ने एक बयान में कहा, “यह फिल्म आपके बचपन की सभी यादों, मासूमियत, साहस, सरल स्वभाव और सभी मजेदार चीजों की याद दिलाएगी। आपको इसमें जीवनभर की यादें मिलेंगी।”
फिल्म की कहानी झुग्गी बस्तियों के दो बेपरवाह लड़कों पर केंद्रित है, जिनके पुराने खेल के मैदान पर एक पिज्जा पार्लर खुल जाता है और वे दोनों इस पिज्जा नाम के व्यंजन का स्वाद चखना चाहते हैं।
यह जानकर कि एक पिज्जा की कीमत उनके परिवार की मासिक आय से भी ज्यादा है, वे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में योजना बनाना शुरू कर देते हैं।