कोलकाता, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। अगले सप्ताह भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले 55वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में देशभर से 950 के करीब एथलीट हिस्सा लेंगे।
टूर्नामेंट का आयोजन 16 से 19 सितंबर के बीच होगा।
पश्चिम बंगाल एथलेटिक्स संघ (डब्ल्यूबीएए) द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में टिंटू लुका, दुति चंद जैसी देश की शीर्ष एथलीट हिस्सा लेती नजर आएंगी।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ से संबद्ध 33 एथलेटिक्स संघों की ओर से 55 प्रतिभागी 45 पदक वर्गो में हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का उद्घाटन 16 सितंबर को होगा तथा उद्घाटन समारोह में देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अल्तमस कबीर मुख्य अतिथि होंगे।
देश की दिग्गज धाविका पी. टी. ऊषा और पूर्व राष्ट्रीय कोच जोगिंदर सिंह को उद्घाटन समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
डब्यूबीएए के अध्यक्ष प्रसून मुखर्जी ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, “इस वर्ष सभी 33 संबद्ध खेल संघों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के आयोजन पर 45 लाख रुपये खर्च आने की उम्मीद है।”
उन्होंने कहा, “हमने साल्ट लेक स्टेडियम के वातानुकूलित डॉर्मिटरी और अन्य होटलों में टीमों के ठहरने की पूरी व्यवस्था की हुई है।”
संवददाता सम्मेलन के दौरान ही पश्चिम बंगाल टीम की नई जर्सी लांच की गई। पश्चिम बंगाल टीम के कप्तान शशि भूषण सिंह ने जर्सी को लांच किया।