इम्फाल, 30 अगस्त (आईएएनएस)। मणिपुर सरकार ने केंद्र सरकार को पूर्वोत्तर में भारत का पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए 337 एकड़ की जमीन दी है।
एक अधिकारी ने रविवार को यह सूचना दी।
मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के सचिव एन.अशोक कुमार ने कहा, “मणिपुर सरकार ने केंद्रीय खेल मंत्रालय को थोबल जिले के येथिबी खुनोऊ में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए 337 एकड़ की जमीन दी की है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल विविध खेल प्रतिभाओं के धनी मणिपुर में अपनी पहली यात्रा के दौरान एक खेल विश्वविद्यालय के स्थापना की घोषणा की थी।
पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद सिंह ने कहा कि येथिबी खुनोऊ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए काम जल्द ही शुरू होगा।
जितेंद्र ने कहा, “यह खेल विश्वविद्यालय सिर्फ भारत में ही अद्वितीय नहीं होगा बल्कि ओलंपिक तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में मणिपुर के खिलाड़ियों द्वारा दिए गए उनके संगत और गौरवशाली योगदान के लिए सम्मानीय भेंट भी होगा।”