भोपाल, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार की देर शाम को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के साथ राष्ट्रपति की अगवानी की।
राष्ट्रपति मुखर्जी शुक्रवार की देर शाम को वायुयान द्वारा कोयम्बटूर से भोपाल पहुंचे। राजभोज विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर राष्ट्रपति का स्वागत किया।
विमानतल पर उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, भोपाल के महापौर आलोक शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह, संभागायुक्त एस़ बी़ सिंह, पुलिस महानिरीक्षक योगेश चौधरी भी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति विमानतल से राजभवन पहुंचे। वह अगले दिन 16 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे नेशनल ज्यूडिशियल अकादमी पहुंचकर ‘र्रिटीट ऑफ जजेज’ सम्मेलन के विशेष सत्र का शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रपति शनिवार को नई दिल्ली रवाना होंगे ।
राष्ट्रपति के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हवाईअड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंडों और होटलों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है।