भोपाल, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को दो दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। वह यहां नेशनल ज्यूडिशियल अकादमी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति मुखर्जी 15 अप्रैल की देर शाम कोयम्बटूर से भोपाल पहुचेंगे। वह राजभवन जाएंगे और अगले दिन यानी 16 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे नेशनल ज्यूडिशियल अकादमी पहुंचकर ‘र्रिटीट ऑफ जजेज’ के विशेष सत्र का शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रपति शनिवार अपराह्न् विमान से नई दिल्ली रवाना होंगे।
राष्ट्रपति के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हवाईअड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटल सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।