नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित हाने वाले ओणम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुखर्जी केरल सरकार की ओर से राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘कैराली’ में हिस्सा लेंगे।
शाम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अतिथियों में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है।
कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल पी.सदाशिवम और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में केरल के नृत्य और संगीत, जैसे-मोहिनीअट्टम, कथकली और वाद्यम प्रस्तुत किए जाएंगे।
इसके अलावा ओणम त्योहर और सांस्कृतिक स्वरूप को चित्रित करने वाली खास नृत्य शैलियां भी पेश की जाएंगी।
ओणम पर्व इस साल 13 और 14 सितंबर को मनाया जाएगा।