Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ में शामिल हुए ओबामा (लीड-1) | dharmpath.com

Monday , 21 April 2025

Home » भारत » राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ में शामिल हुए ओबामा (लीड-1)

राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ में शामिल हुए ओबामा (लीड-1)

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति भवन में सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह (एट होम) में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा उनकी पत्नी मिशेल ओबामा आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस कार्यक्रम में पहले की तुलना में सीमित अतिथि दिखे।

अमेरिकी खुफिया सेवा तथा भारतीय सुरक्षाकर्मियों की कड़ी सुरक्षा के बीच ओबामा इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमंत्रित विशिष्ट व्यक्तियों से मिले और उनसे हाथ मिलाया। इनमें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य एवं उनकी पत्नियां शामिल थीं।

आज सुबह में दो घंटे तक गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के बाद ओबामा तथा मिशेल ने एट होम समारोह में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सदस्यों से हाथ मिलाया और उन्हें बधाई दी।

इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में ओबामा एक औपचारिक गहरे रंग के सूट में नजर आए, जबकि मिशेल सफेद रंग की एक खूबसूरत पोशाक पहने हुए थीं, जिसपर फूलों का प्रिंट था।

वहीं मोदी क्रीम कलर चूड़ीदार कुर्ता, इससे मिलता-जुलता गहरे नारंगी रंग का बिना बाजू का जैकेट तथा क्रीम कलर का एक शॉल रखे नजर आए।

यह एट होम कार्यक्रम लगभग 35-40 मिनट चला, हालांकि प्राय: यह एक घंटे का होता है।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामोनी के मुताबिक, इस बार एट होम में करीब 1400 अतिथि थे। इससे पहले ऐसे समारोह में 2200 से ज्यादा अतिथियों की मौजूदगी रही है।

मंत्रियों से मिलने के बाद ओबामा ने आमंत्रित राजदूतों, राजनयिकों, शीर्ष सरकारी अधिकारियों तथा संस्कृति कर्मियों की ओर रुख किया।

ऐसा लगा कि ओबामा इंतजार कर रहे उत्सुक अतिथियों से मिलेंगे, लेकिन ऐसा न कर वे अपनी सीट पर जाकर बैठे, जैसा उनकी पत्नी मिशेल ने किया।

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी काले रंग की साड़ी में दिखीं, जिसका किनारा लाल रंग का था। साथ ही इससे मिलता-जुलता उन्होंने काले रंग का कोट पहन रखा था। इस परिधान में वह बेहद आकर्षक लग रही थीं।

इनके साथ जिन लोगों ने टेबल साझा किया उनमें अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा, मुखर्जी, अंसारी, मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर शामिल थे।

राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ में शामिल हुए ओबामा (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति भवन में सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह (एट होम) में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति भवन में सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह (एट होम) में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा Rating:
scroll to top