नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के एक मुकाबले में आयरलैंड पर मिली आठ विकेट की जीत के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय टीम को बधाई दी।
राष्ट्रपति ने भारत द्वारा जारी विश्व कप में लगातार पांच जीत दर्ज करने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया, “आयरलैंड को हराने के साथ ही विश्व कप-2015 में लगातार पांच जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया को बधाई।”
प्रधानमंत्री ने भी ट्विटर के जरिए भारतीय टीम को बधाई दी और लिखा, “शानदार प्रदर्शन, टीम इंडिया आपको बधाई।”
गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (100) और रोहित शर्मा (64) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान में आयरलैंड को आठ विकेट से हराने में कामयाब रही। मौजूदा विश्व कप टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार पांचवीं जीत है।
भारत के सामने 260 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने 36.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल किया। इससे पूर्व मोहम्मद समी (41/3) और रविचंद्रन अश्विन (38/2) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आयरिश टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में सिमट गई।