नई दिल्ली, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के ग्रैंड मस्जिद हादसे पर दुख जताया, जिसमें 107 लोगों की मौत हो गई, जबकि 238 घायल हो गए।
राष्ट्रपति ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “मक्का में मस्जिद पर क्रेन गिरने के कारण हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना ईश्वर से करता हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, “मेरी संवेदनाएं हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। मैं घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”