नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को सर्वोच्च विश्व वरीयता सुनिश्चित होने की बधाई दी।
सायना ने शनिवार को राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन वर्ल्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
सायना ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की यूई हाशिमोतो को सीधे गेमों में 21-15, 21-11 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की।
इससे पहले महिला एकल वर्ग के एक अन्य सेमीफाइनल में थाईलैंड की रातचानोक इंतनोन के हाथों मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मारिन की हार के साथ ही सायना का सर्वोच्च विश्व वरीय खिलाड़ी बनना तय हो गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “सायना की असाधारण उपलब्धि ने हम सभी गौरवान्वित किया है। मैं उन्हें सर्वोच्च विश्व वरीय खिलाड़ी बनने की बधाई देता हूं।”
राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि सायना शीर्ष पर पहुंचने के लिए हर तरह की प्रशंसा की हकदार हैं।
मुखर्जी ने ट्वीट किया, “बैडमिंटन में सर्वोच्च विश्व वरीय बनने के लिए सायना को बधाई। आप इस सम्मान की पूरी हकदार हैं।”
सायना अब रविवार को फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी थाईलैंड की इंतानोन से भिड़ेंगी।