नई दिल्ली, 29 सितम्बर – राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दुर्गा पूजा का त्योहार पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला स्थित अपने गांव में मनाएंगे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह घोषणा की। राष्ट्रपति भवन के एक बयान के मुताबिक, मुखर्जी 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक किरनहर और अपने गांव मिराती की यात्रा पर रहेंगे, जहां वह पूजा में शामिल होंगे और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे।
दो अक्टूबर को वे किरनहर शिब चंद्र हाईस्कूल स्थित महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के मौके पर आयोजित सफाई अभियान की शुरुआत कराएंगे।