नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को पंजाब के लुधियाना जिले में गैस लीक हादसे में हुई मौतों पर संवेदना प्रकट की।
पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को लुधियाना के औद्योगिक कस्बे के बाहरी इलाके में एक टैंकर से अमोनिया गैस लीक होने की वजह से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
मुखर्जी ने पंजाब के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी को अपने संदेश में कहा, “मैं शुक्रवार देर रात पंजाब के लुधियाना जिले में गैस लीक त्रासदी के बारे में सुनकर दुखी हूं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां गैस लीक से प्रभावित सभी लोगों और शोकाकुल परिवारों को हरसंभव मदद प्रदान करा रहे हैं।”
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान के मुताबिक, उन्होंने अस्पताल में भर्ती लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और मृतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।