दिल्ली- आज राष्ट्रपति का स्वच्छ भारत अभियान को राष्ट्रपति भवन से फ्लैग ऑफ इवेंट था। इसके लिए बाकायदा पीआईबी की वेबसाइट पर प्रेस विज्ञप्ति भी गई थी। लेकिन कोई भी चैनल या फिर एजेंसी इसे कवर करने नहीं पहुंची। शर्मनाक तो तब हो गया जब डीडीन्यू(लाइव) भी इस इवेंट पर नहीं पहुंचा। सूत्रों से बात की तो पता चला कि यहां पर IBN के अलावा कोई औऱ चैनल नहीं है। कल संघ प्रमुख मोहन भागवत का “राष्ट्र के नाम संदेश” सभी चैनलों ने बड़े उत्साह के साथ चलाया था लाइव, तो वहीं दूरदर्शन भी किसी से पीछे नहीं था। जब डीडी के महानिदेशक से सवाल किया गया तो उनका उत्तर था कि ये किसी अन्य “न्यूज इवेंट” की तरह कवर किया गया था। तो क्या राष्ट्रपति का इवेंट किसी अन्य “न्यूज इवेंट” से गया गुजरा था जो कि कवर नहीं किया जा सकता है। वो भी तब जब ये अभियान हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर मोदी की महत्वकांक्षा अभियान है।
http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx(pib