कोलकाता, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर की अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी।
हवाईअड्डा के सूत्रों ने बताया कि कम दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।
राष्ट्रपति यहां सोमवार सुबह एशियाटिक सोसायटी में इंदिरा गांधी स्मृति व्याख्यान देने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे। लेकिन मौसम में सुधार न होने के कारण एक विशेष विमान से वह वापस दिल्ली लौट आए।
राष्ट्रपति मूल रूप से के.के. मुखर्जी स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में भाग लेने के लिए जंगीपुर जाने वाले थे।