मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के धावक नितेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि 17 जनवरी को होने वाली मुंबई मैराथन में वह राम सिंह यादव के दो घंटे 16 मिनट और 59 सेकेंड के रिकार्ड को तोड़ने के लिए तैयार हैं।
रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके रावत ने 2015 में हुई एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन पर कब्जा जमाया था।
रावत ने कहा, “मेरा लक्ष्य राम सिंह के रिकार्ड को तोड़ना है। मैं इस मैराथन को जीतने की पूरी कोशिश करूंगा। यह मुंबई मैराथन रियो ओलम्पिक के अभ्यास करने के लिए काफी अच्छा मंच है।”
उन्होंने कहा, “हम एक साल से अभ्यास कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं इस मैराथन में जीत हासिल करूंगा।”
इस मैराथन में खेत राम भी हिस्सा लेंगे। उनके अलावा इलाम सिंह भी मैराथन में नजर आएंगे।
राम ने कहा, “पिछले कुछ महीनों से हम कड़ा अभ्यास कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं यहां अच्छा प्रदर्शन करूंगा। अगर हम यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं और कम समय लेते हैं तो रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई भी कर सकते हैं।”