मेड्रिड, 18 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल लीग टूर्नामेंट ला लीगा में मानुको द्वारा अंतिम समय में किए गए गोल की बदौलत रायो वालेंकानो ने रियल सोसीदाद को उनके घरेलू मैदान पर 1-0 से हरा दिया।
रायो ने शुरुआत से आक्रामक रुख बनाए रखा और रियल सोसीदाद के गोलकीपर अर्जेटीना के गेरोनिमो रुल्ली पर लगातार दबाव बनाने में कामयाब रहे।
अंगोला के स्ट्राइकर मानुको ने पूरे मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम पर हावी रहे।
रायो के पास मध्यांतर से ठीक पहले बढ़त हासिल करने के दो सुनहरे मौके आए। रॉबटरे ट्राशोरास का एक शॉट जहां क्रॉसबार से टकराकर छिटक गया, वहीं 43वें मिनट में मानुको शॉट लगाने में देर कर बैठे और रियल सोसीदाद की रक्षापंक्ति गेंद को क्लीयर करने में सफल रही।
मध्यांतर के बाद भी रायो ही मैदान पर हावी रहा और कई मौके बनाने के बावजूद वे रायो के गोलपोस्ट के नजदीक पहुंचकर चूकते रहे।
मैच गोलरहित ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था कि 80वें मिनट में मानुको ने ट्राशोरास से मिले कॉर्नर किक को सीधे नेट का रास्ता दिखा दिया।
पिछले वर्ष नवंबर में मैनेजर डेविड मोएस के जुड़ने के बाद घरेलू मैदान पर सोसीदाद की यह पहली हार है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।