रायपुर- शहर के पाश इलाके अनुपम नगर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान दिनदहाड़े 60 लाख रुपये की डकैती हुई। पांच बदमाश, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, आर्मी की वर्दी पहनकर घर में घुसे और तीन बुजुर्ग भाई-बहनों को पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया। डकैतों ने लाल सलाम का नारा लगाते हुए धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो घर को बम से उड़ा देंगे। महज 20 मिनट में वारदात को अंजाम देकर वे फरार हो गए।
चुनाव के दिन इस वारदात को अंजाम देने के पीछे डकैतों की गहरी साजिश थी। पुलिस को चकमा देने के लिए उन्होंने आर्मी की ड्रेस पहनी और बिना नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल किया, जिससे वे आसानी से शहर में प्रवेश कर सके। पीड़ित मनोहरा वेल्लू, जो सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं, उनका कहना है कि उन्होंने एक साल पहले सकरी में जमीन बेची थी और उसी का पैसा घर में रखा था। घर में उनके साथ दो बहन भी रहती हैं, जिनमें से एक बहन स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षिका हैं, जबकि दूसरी बहन भी शिक्षिका थीं।