इलाहाबाद। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने में कोई बाधा न आए इसलिए रामनाम जप महायज्ञ का आयोजन किया गया है। सरकार संसद में एक नया कानून बनाकर अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कराए।
यह बातें मुख्य अतिथि के रूप केंद्रीय संयुक्त मंत्री विनायक राव देशपाण्डे ने कही। वह बुधवार को ऋषि दुर्वासा आश्रम में आयोजित रामनाम जप महायज्ञ एवं धर्मसभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्खनन रिपोर्ट के आधार पर मंत्रिमंडल के सहयोग से सोमनाथ मंदिर का निर्माण किया गया उसी आधार पर भारत सरकार राममंदिर का भी निर्माण कराए। प्रांत संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि हम सबको जातिवाद, पार्टीवाद, क्षेत्रवाद व संप्रदायवाद से ऊपर उठकर हिंदू समाज की रक्षा करनी होगी। अध्यक्षता राधेश्याम तिवारी बाबा जी ने की। इस अवसर पर मोहनलाल रामशिरोमणि मिश्र, देवकुमार मिश्र, चंद्रिका प्रसाद शुक्ल, अनुराग त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
मानव सेवा प्रभु प्राप्ति का सरल मार्ग- श्री सुमंगलम् संस्था की ओर से बुधवार को सिद्धेश्वरी पीठ के पास जन मानस के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई। आचार्य शांतनु जी महाराज ने प्याऊ का शुभारंभ करते हुए कहा कि मानव सेवा प्रभु की प्राप्ति का सबसे सरल मार्ग है। जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले के पास परमात्मा खुद चलकर आते हैं और उनकी हर इच्छा की पूर्ति करते हैं। गर्मी के मौसम में यात्रियों को शीतल जल पिलाना कलियुग में अत्यंत पुण्यकारी कार्य है। विहिप नेता पवन श्रीवास्तव ने बताया कि राहगीरों को शीतल जल के साथ गुड़ भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में आत्मानंद सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, आरपीएस यादव, अरविंद, प्रमोद शर्मा, शुभेंदु, पुनीत, शीतल, अभिषेक, रोहित मौजूद थे।