विभाग की ओर से प्रदेश में वीरता और अदम्य साहस, उत्कृष्ट खेलों, शिक्षा, उद्योग जगत, चिकित्सा जगत, एवं सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली ऐसी महिलाओं व बालिकाओं को प्रोत्साहित किया जाता है।
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर प्रदान किया जाता है।
उपायुक्त (उद्योग) सर्वेश्वर शुक्ला ने बताया कि यह पुरस्कार स्वरूप पात्र महिला या बालिका को एक लाख रुपये नकद तथा प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद की ऐसी महिला या बालिका उद्यमी, जिन्होंने उद्योग एवं उद्यमिता विकास के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है, वे भी आवेदन भेज सकती हैं। आवेदन 25 जुलाई को शाम पांच बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
शुक्ला ने बताया कि पुरस्कार के लिए आवेदन देने वाली बालिका उद्यमी की उम्र 1 जनवरी, 2015 को 10 वर्ष से कम न हो। महिलाओं के लिए कोई उम्रसीमा तय नहीं है। आवेदन देने वाली महिला या बालिका उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हो।
उन्होंने कहा कि इच्छुक महिला या बालिका विस्तृत विवरण सहित आवेदन लखनऊ के कैसरबाग के 8, कैंट रोड स्थित जिला उद्योग केंद्र में उपायुक्त (उद्योग) के कार्यालय को उपलब्ध करा दें।