Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » रानी ‘मर्दानी’ के लिए पुरस्कृत होकर गदगद

रानी ‘मर्दानी’ के लिए पुरस्कृत होकर गदगद

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री रानी मुखर्जी को ‘मर्दानी’ फिल्म के जरिए बाल तस्करी के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए मंगलवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेंडर ने सम्मानित किया। रानी खुश हैं कि उनकी फिल्म ने मनोरंजन से कहीं बढ़कर काम किया।

‘मर्दानी’ में रानी ने कड़क पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई है, जो बाल तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश करती है। उन्हें मंगलवार को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।

रानी ने एक बयान में कहा, “यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि फिल्म को न केवल दुनियाभर में दर्शकों ने सराहा, बल्कि इसने फिल्म निर्माण के क्षेत्र का भी मान बढ़ाया है और एक ऐसी फिल्म बन गई है, जो उन लोगों को प्रेरित करती है, जो वर्षो से बाल तस्करी रोकने की दिशा में अथक काम कर रहे हैं, जो असली नायक हैं।”

रानी ने पुरस्कार मिलने के बाद कहा, “मैं इन लोगों से मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मुझे खुशी है कि मैं थोड़ा बहुत योगदान दे पाई हूं। यह पुरस्कार खास है, क्योंकि यह सिनेमा के प्रति मेरे योगदान को मान्यता देता है।”

रानी के करियर की दमदार फिल्मों में ‘राजा की आएगी बारात’, ‘मेहंदी’ और ‘नो वन किल्ड जेसिका’ शामिल हैं।

रानी ‘मर्दानी’ के लिए पुरस्कृत होकर गदगद Reviewed by on . मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री रानी मुखर्जी को 'मर्दानी' फिल्म के जरिए बाल तस्करी के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए मंगलवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेंडर ने सम मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री रानी मुखर्जी को 'मर्दानी' फिल्म के जरिए बाल तस्करी के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए मंगलवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेंडर ने सम Rating:
scroll to top