न्यूयॉर्क, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। ट्रिबेका फिल्मोत्सव की इंटरनेशनल नेरटिव फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली राधिका आप्टे का कहना है कि उन्हें अब भी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है।
राधिका ने यह पुरस्कार ‘मैडली’ फिल्म के ‘क्लीन शेवन’ खंड के लिए जीता है।
‘मैडली’ में छह खंड हैं, जिसमें ‘क्लीन शेवन’ का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है।
इस खंड में अभिनेता आदर्श गौरव व सत्यदीप मिश्रा भी हैं।
प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा यहां गुरुवार को एक कार्यक्रम में की गई।
राधिका ने आईएएनएस को बताया, “मैं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने की खबर सुनकर फूले नहीं समाई। इस पर अब भी यकीन नहीं हुआ है। मैं मुझे यह मौका देने के लिए अपने निर्देशक की शुक्रगुजार हूं। यह यकीनन बहुत प्रेरणादायक है।”
उन्हें इस माह की शुरुआत में 14वें वार्षिक इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस (आईएफएफएलए) में भी अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी, सुरवीन चावला व लहर खान (पाच्र्ड फिल्म) संग सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।