भुवनेश्वर, 17 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हमले के विरोध में डॉक्टरों के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के समर्थन में ओडिशा में भी डॉक्टरों ने भी 24 घंटों तक काम बंद रखने का फैसला किया है जिसके कारण प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई हैं।
राज्य में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं प्रभावित हुई हैं, हालांकि आपातकालीन सेवाओं का संचालन जारी है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओडिशा शाखा ने गैर-जरूरी सेवाओं को पूरी तरह बंद करने के लिए राष्ट्रव्यापी कामबंदी का समर्थन किया है।
हड़ताल कर रहे डॉक्टर अस्पतालों में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।
आईएमए की ओडिशा शाखा के सचिव जन्मेजय मोहापात्रा ने कहा, “हमने मरीजों से एक दिन के लिए हमारे साथ सहयोग करने का आग्रह किया है।”
स्वास्थ्य सचिव प्रमोद कुमार मेहेर्दा ने कहा, “ओडिशा में, डॉक्टरों द्वारा बुलाई गई 24 घंटों की हड़ताल का बेहद मामूली असर पड़ा है। आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह संचालित हैं। मैं प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से पहले ही बात कर चुका हूं।”