श्रीनगर, 25 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्र सरकार राज्य से बाहर रह रहे कश्मीरियों की समस्याओं की सुनवाई के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
राजनाथ सिंह ने जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “देश के किसी भी हिस्से में रह रहे कश्मीरियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए गृह मंत्रालय जल्द ही एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करेगा।”
घाटी में जारी अशांति के समाधान की दिशा में पहल के लिए राजनाथ सिंह यहां दो दिवसीय दौरे पर आएं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पैलेट गन का विकल्प ढूंढने के लिए गठित समिति एक-दो दिन में अपनी रिपोर्ट दे देगी।
उन्होंने कहा, “हम कुछ दिनों में पैलेट गन का विकल्प देने जा रहे हैं।”
इससे पहले राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत नागरिक समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों से मुलाकात की। घाटी में 8 जुलाई को हिजबुल के आतंकवादी बुरहान बानी के मारे जाने के बाद से ही अशांति छाई है और अब तक 70 लोग मारे जा चुके हैं।