जम्मू, 28 जनवरी (आईएएनएस)। नेशनल कांफ्रेंस सात फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम नबी आजाद का समर्थन करेगी।
यह फैसला नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच मंगलवार शाम नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद किया गया।
नेशनल कांफ्रेंस सज्जाद अहमद किचलू और नासिर अस्लम वानी को अन्य दो सीट से खड़ा करेगी।
सूत्रों के अनुसार, आजाद की जीत के लिए नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस मिलकर सिर्फ तीन सीटों पर ही उम्मीदवार खड़ी करेगी।
भाजपा और पीडीपी भी चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ खड़ी नहीं होगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी दो उम्मीदवारों-चंद्र मोहन शर्मा और शमशेर सिंह के नाम की घोषणा की है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने अन्य दो सीटों से नाजिर अहमद लावे और फयाद अहमद मीर को खड़ा किया है।
विधानसभा के 87 सदस्य राज्यसभा चुनाव में मतदान करेंगे।
विधानसभा में पीडीपी के 28, भाजपा के 25, नेशनल कांफ्रेंस के 15, कांग्रेस के 12 विधायक हैं, जबकि दो सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कांफ्रेंस के और पांच निर्दलीय हैं।