नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन पर शनिवार को एक गलियारा खोला जाएगा। इसका मकसद स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाना है। यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी।
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन पर शनिवार को एक गलियारा खोला जाएगा। इसका मकसद स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाना है। यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी।
दिल्ली मेट्रो ने बयान जारी कर कहा, “इसका मकसद स्टेशन के एक तरफ से दूसरे तरफ यात्रियों के आवागमन को सरल बनाना है तथा शुल्क के साथ प्रवेश करने वाले इलाके में अनावश्यक भीड़ को कम करना है।”
मेट्रो के अधिकारी ने कहा कि स्टेशन के आठ प्रवेश द्वार हैं और एक से चार प्रवेश द्वार से आने वाले यात्री तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं, जबकि प्लेटफॉर्म नंबर चार आने के लिए उन्हें पांच से आठ तक का मार्ग इस्तेमाल करना होता है, जिधर से मेट्रो द्वारका की तरफ जाती है।
उन्होंने कहा, “ऐसा देखा गया है कि सामान्यत: 70 फीसदी यात्री द्वारका जाने वाले प्लेटफॉर्म पर आते हैं और फिर फुट ब्रिज पार कर नोएडा/वैशाली वाले रास्ते में जाते हैं।”
वहीं जिन्हें द्वारका वाले मार्ग पर जाना होता है, वे भी सही प्लेटफॉर्म जाने के लिए ब्रिज का इस्तेमाल करते हैं और इससे प्रवेश द्वार पर अनावश्यक भीड़ जमा होती है।
बयान के मुताबिक, “अब इसकी शुरुआत के साथ यात्री अगर गलत मार्ग से भी प्रवेश करते हैं तो उन्हें गलियारे का प्रयोग करने के लिए कहा जाएगा।”
राजीव चौक स्टेशन से हर दिन पांच लाख लोग गुजरते हैं।