जयपुर, 7 मई (आईएएनएस)। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने मंगलवार को कहा कि अलवर में 26 अप्रैल को हुए सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले के पांच आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अलवर के थानागाजी थाने के पास एक महिला के साथ कथित रूप से पांच लोगों ने उसके पति के सामने दुष्कर्म किया था। शिकायत हालांकि दो मई को दर्ज कराई गई थी।
आरोपियों ने कथित रूप से इस वारदात का वीडियो बनाया था और उसे ऑनलाइन अपलोड कर दिया था, जो सोमवार को वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे। लोग अलवर की सड़कों पर उतरकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग करने लगे।
डीजीपी ने एक प्रेस वार्ता बुलाकर जानकारी दी कि आरोपी इंदराज गुर्जर (22) को कोटपुतली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अन्य चार आरोपियों- छोटेलाल, अशोक, महेश गुर्जर और हंसराज की गिरफ्तारी के लिए 14 टीमें गठित की है।
पीड़िता का कहना है कि वह और उसका पति ललवाड़ी गांव से तालवृक्ष जा रहे थे। रास्ते में पांच बदमाशों ने उनकी मोटरबाइक रुकवा ली। उसे खींचकर पास के रेत के टीले पर ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही घटना का वीडियो बना लिया।
पीड़ित महिला कहना है कि आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दंपति को ब्लैकमेल किया और उनसे पैसे मांगे।
पीड़िता ने कहा कि वह और उसके पति ने एक बार तो पैसे दे दिए, लेकिन जब दूसरी बार पैसे की मांग की, तब वे पुलिस के पास गए।