जयपुर, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए 16 दिसम्बर को सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम चरण में चयनित तीन हजार से अधिक गांवों में सामुदायिक रैली का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान नदी बेसिन व जल संसाधन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने बताया कि प्रदेश में जल संकट के समाधान के प्रति राज्य सरकार गंभीर है। उन्होंने बताया कि अगले साल 27 जनवरी से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की शुरूआत होगी।
आम जन को इस अभियान से जोड़ने के लिए 16 दिसम्बर को सामुदायिक रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्राम स्तर के कार्मिक जनप्रतिनिधि, महिलाएं, युवा एवं जागरूक नागरिक शामिल होकर नारे, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से जल-जागृति का संदेश देंगे।