जम्मू, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि उनके राज्य में राजमार्ग की सभी परियोजनाएं समय पर पूरी करने की जरूरत है।
आर्थिक विकास को सहारा देने के लिए कनेक्टिविटी की जरूरत पर जोर देते हुए महबूबा ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के बीच अधिक प्रभावी समन्वय की जरूरत है, ताकि राज्य में महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का काम तत्काल पूरा हो सके।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्य में सड़कों का निर्माण एक चुनौतीपूर्ण काम है और इन परियोजनाओं को पूरा करने में आ रही बाधाओं से निपटने के लिए उन्होंने केंद्र से सक्रिय सहयोग की मांग की।
मुख्यमंत्री ने यह बात राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गो की प्रगति का जायजा लेने के लिए बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक के दौरान कही।
यह समीक्षा उनकी इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद की गई है।
महबूबा ने राज्य के सभी विभागों से सड़क परिवहन मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने को कहा और लंबित मुद्दों को निपटाने को कहा।
उन्होंने कहा कि नई परियोजनाओं को लागू करते हुए वर्तमान के राष्ट्रीय राजमार्गो और खासकर जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के रखरखाव को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।