रोसेफ ने यहां ओलम्पिक के लिए एक एक्वेटिक स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।
उन्होंने देश के राजनीतिक संकट के संदर्भ में कहा, “इस समय ब्राजील को खराब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। मुझे लगता है कि ऐसे में जबकि देश में राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिरता की आवश्यकता है, यह स्थिति इसके लिए अनुकूल नहीं है।”
डिल्मा ने देश के मौजूदा राजनीतिक संकट के समाधान के लिए बातचीत और आम सहमति पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि देश में ओलंपिक खेलों का आयोजन इस बात का प्रतीक एवं उदाहरण है कि यदि ब्राजील की जनता की बेहतरी के लिए एकजुट होकर प्रयास किए जाएं तो इसमें सफलता जरूर मिलेगी।
उन्होंने कहा, “यदि हम ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों का आयोजन कर सकते हैं तो देश को विकास के पथ पर वापस भी ला सकते हैं।”
राष्ट्रपति को आगामी सप्ताह में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, जहां ब्राजील कांग्रेस के निचले सदन में 17 अप्रैल को महाभियोग पर मतदान होना है।
यदि दो-तिहाई प्रतिनिधि महाभियोग के पक्ष में मतदान करते हैं तो इसे सीनेट के पास वोट के लिए भेजा जाएगा।