पटना, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) की 113वीं जयंती पर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा के कई नेता पटना के कदमकुआं स्थित जेपी आवास (चरखा समिति) पहुंचे और जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्घांजलि अर्पित की।
राजनाथ ने कहा कि जेपी को कभी भूला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि “इस दिन पटना में हैं यह बहुत सौभाग्य की बात है। चुनाव कार्यक्रम के क्रम में ही नहीं, वैसे भी इस दिन पटना में होता तब भी चरखा समिति आता। इसे चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।”
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी जेपी को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए कहा, “यह स्थल मेरे लिए प्रारंभ से ही तीर्थ है और जेपी मेरे लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं।”
इस मौके पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, संजय मयूख सहित कई भाजपा नेताओं ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्घांजलि अर्पित की।