नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने यह समीक्षा ऐसे समय में की है, जब ब्रिक्स के मादक पदार्थ रोधी कार्यकारी समूह प्रमुखों की बैठक यहां आठ जुलाई को होने जा रही है।
नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने यह समीक्षा ऐसे समय में की है, जब ब्रिक्स के मादक पदार्थ रोधी कार्यकारी समूह प्रमुखों की बैठक यहां आठ जुलाई को होने जा रही है।
ब्रिक्स में पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाएं -भारत, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका- शामिल हैं।
एनसीबी प्रमुख राय भटनागर ने राजनाथ को देश में मादक पदार्थो की समस्या से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एनसीबी अन्य देशों के साथ मिलकर कई सारे अभियान चलाए, जिसके चलते 29 अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थो के गिरोहों का पर्दाफाश किया जा सका है।