नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देश के आंतरिक सुरक्षा हालात की समीक्षा की।
नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देश के आंतरिक सुरक्षा हालात की समीक्षा की।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “गृहमंत्री ने एक सामान्य सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई थी।”
अधिकारी ने कहा कि चूंकि गृहमंत्री कुछ समय से शहर से बाहर थे, लिहाजा उन्होंने रविवार को सुरक्षा हालात की समीक्षा करने का निर्णय लिया। अधिकारी ने कहा कि इसमें कुछ विशेष नहीं था।
अधिकारी ने कहा, “यह एक नियमित सुरक्षा समीक्षा बैठक है। उन्होंने स्थिति का जायजा लेने का निर्णय लिया, इसलिए बैठक बुलाई गई।”
कश्मीर में अशांति को देखते हुए हालांकि इस बैठक का अपना महत्व है। घाटी रविवार को लगातार 65वें दिन बंद है, और प्रशासन ने श्रीनगर और अन्य स्थानों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर रखा है। इस बीच इस अशांति में मृतकों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है।