पटना, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा कि मोदी के बयान प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है।
सिंह ने पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि अगर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की संपत्ति गलत है, तो वे उसे जब्त कर दिखाएं।
उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने लालू प्रसाद को मुक्त कर दिया है। इसके बाद भी प्रधानमंत्री सार्वजनिक मंचों से न्यायालय के आदेश के विपरीत आरोप लगा रहे हैं।
सिंह ने मोदी पर प्रधानमंत्री पद पर बैठकर ओछी हरकत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लालू प्रसाद पर भ्रामक आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के बाद राजद ‘प्रधानमंत्री हटाओ, देश बचाओ’ अभियान चलाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार के मामले में दोषी लालू प्रसाद की संपत्ति जब्त कर विद्यालय नहीं खोले गए।