पटना, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (युनाइटेड) के विलय पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा कि राजद के बाहुबली नेता अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कथित सुशासन के सारथी होंगे।
पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अब राजद के बाहुबलियों के साथ बैठक कर सुशासन की जिम्मेवारी सौंप देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कल तक जो कुशासन के पर्याय बने हुए थे, आज नीतीश ने उन्हें सुशासन का पहरेदार बना दिया है।
मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें (लालू) भी जद (यू) के विधायकों की बैठक बुलाकर बिहार में 15 वर्षो के अपने ‘जंगलराज’ के लिए माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को जद (यू) के विधायकों को यह टिप्स देना चाहिए कि जिस जंगलराज के खिलाफ वे जीतकर आए थे, अब मतदाताओं के सामने जाकर क्या कहेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजद विधायकों के साथ बैठक की थी और सुशासन के साथ विकास के कार्यो में सहयोग मांगा था। जद (यू) सरकार को राजद का समर्थन प्राप्त है।