मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। शिवसेना के संस्थापक नेता दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के पोते राहुल ठाकरे अपने दादा के जीवन पर बनने वाली फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म निर्माण से जुड़ी जानकारी उन्हें फिल्मकार राजकुमार हिरानी से मिली। उनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा।
फिल्म की निर्माता राहुल की मां स्मिता ठाकरे हैं।
राहुल से जब पूछा गया कि फिल्म ‘पीके’ में हिरानी के सहायक होने के दौैरान उन्होंने क्या सीखा तो उन्होंने कहा, “मैंने जो भी वक्त उनके साथ बिताया, उसके एक-एक मिनट में कुछ न कुछ सीखा। इसलिए उम्मीद है कि भविष्य में जब भी कोई फिल्म बनाऊंगा तो अपने इन अनुभवों को उसमें शामिल करूंगा।”
वहीं, राहुल की मां स्मिता ने कहा, “जीवनी आधारित यह फिल्म राहुल के लिए एक बड़ी चुनौती है और उसने यह चुनौती ली है।”
स्मिता के अनुसार, “हम सब काफी खुश हैं कि हम साथ हैं और हम आपके लिए निश्चित तौर पर एक बेहतरीन चीज लाएंगे। अभी फिल्म की पटकथा लिखी जा रही है। इसके तैयार हो जाने पर हम फिल्म बनाएंगे।”
अभी राहुल इस फिल्म की कहानी, पटकथा और शोध में व्यस्त हैं। उन्होंने कनाडा में फिल्म निर्माण का प्रशिक्षण लिया है। भारत लौटने के बाद उन्होंने ‘पीके’ में बतौर सहायक निर्देशक काम किया।