लंदन, 20 मार्च (आईएएनएस)। प्रिंसेज ऑफ वेल्स डायना की 20वीं पुण्यतिथि पर उनके सम्मान में एक उद्यान बनाने की योजना बन रही है। केनसिंग्टन पैलेस ने रविवार को इसकी घोषणा की।
बीबीसी की रपट के अनुसार, पैलेस के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि राजमहल के अधिकारी और हिस्टोरिक रॉयल पैलेसेज का प्रबंधन यह योजना बना रहे हैं। हिस्टोरिक रॉयल पैलेसेज एक धमार्थ संस्था है जो युनाइटेड किंग्डम के ऐसे महलों की देखभाल करता है जिनमें राजपरिवार नहीं रहता।
इस संस्था के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमारी योजना अभी विकास के शुरुआती चरण में है। हम लोग इसकी संभावनाओं को तलाशने के लिए कर्मचारी नियुक्त कर रहे हैं। “
इस संस्था ने हाल ही में एक ऐसे नए बागबान के लिए विज्ञापन निकाला है जो इस परियोजना में मदद कर सके। 31 जनवरी 2017 को प्रिंसेज डायना की 20 वीं पुण्यतिथि होगी। उसके पहले इस उद्यान के तैयार हो जाने की उम्मीद है।
यदि यह बनकर तैयार हो जाता है तो यह लंदन में डायना को श्रद्धांजलि देने के लिए बना चौथा स्मारक होगा।
अन्य स्मारकों में केनसिंग्टन पैलेस में डायना मेमोरियल प्लेग्राउंड, हाइड पार्क में डायना मेमोरियल फाउंटेन और सेंट जेम्स पैलेस में डायना मेमोरियल वाक शामिल हैं।
डायना की पेरिस में वर्ष 1997 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।