Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » रसोई गैस के दाम में कटौती

रसोई गैस के दाम में कटौती

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। आम उपभोक्ताओं के लिए एक एक बड़ी राहत की खबर है कि नए साल में रसोई गैस सिलेंडरों के दाम घट गए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 120.50 रुपये और सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 5.91 रुपये की कटौती की है।

आईओसी द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, नई दरें एक जनवरी से लागू हो जाएंगी।

नई दरों के अनुसार, सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में 500.90 रुपये से घटकर 494.99 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगा।

वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 809.50 रुपये से घटकर 689 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगा।

आईओसी ने कहा, “दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम 120.50 रुपये घट गया है और नई दर एक जनवरी, 2019 से लागू हो जाएगी।”

आईओसी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम में गिरावट और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती के कारण रसोई गैस सिलेंडरों के दाम में कटौती की गई है।

रसोई गैस की कीमतों में वास्तविक कटौती अगल-अगल जगहों पर स्थानीय करों के कारण अलग-अगल होगी।

रसोई गैस के दाम में कटौती Reviewed by on . नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। आम उपभोक्ताओं के लिए एक एक बड़ी राहत की खबर है कि नए साल में रसोई गैस सिलेंडरों के दाम घट गए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। आम उपभोक्ताओं के लिए एक एक बड़ी राहत की खबर है कि नए साल में रसोई गैस सिलेंडरों के दाम घट गए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) Rating:
scroll to top