Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » रविशंकर प्रसाद ने नीतीश को प्राणायम करने की सलाह दी

रविशंकर प्रसाद ने नीतीश को प्राणायम करने की सलाह दी

पटना, 14 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय दूरसंचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी कि उन्हें मानसिक शांति के लिए प्राणायाम करना चाहिए।

प्रसाद ने नीतीश को यह सलाह ऐसे समय में दी है, जब एक दिन पहले शनिवार को नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह को योग करने की सलाह दी थी।

बिहार से राज्यसभा सांसद प्रसाद ने मीडिया से यहां कहा, “स्वस्थ मन और शरीर के लिए योग अच्छा है। मन की शांति के लिए प्राणायाम अनिवार्य रूप से करना चाहिए। नीतीश कुमार को प्राणायाम करना चाहिए।”

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने भी इस मामले में नीतीश पर निशाना साधा।

यादव ने कहा, “नीतीश कुमार के बयान से लगता है कि वह चितित और तनाव में हैं।”

नीतीश ने शनिवार को कहा था कि उन्हें बताया गया है कि शाह 21 जून को पटना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जनता दल (युनाइटेड) के नेता ने कहा, “क्या उन्होंने अपना शरीर देखा है? क्या यह योग के लिए ठीक है? उन्हें स्वस्थ रहने के लिए चुपचाप घर में योग करना चाहिए। इससे उनमें आंतरिक बदलाव भी आएगा।”

नीतीश ने भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने योग को ‘दिखावा’ और ‘लोकप्रियता’ का विषय बना दिया है।

उन्होंने 21 जून को योग शिविर लगाने के भाजपा के कदम को नाटक करार दिया।

रविशंकर प्रसाद ने नीतीश को प्राणायम करने की सलाह दी Reviewed by on . पटना, 14 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय दूरसंचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी कि उन्हें मानसि पटना, 14 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय दूरसंचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी कि उन्हें मानसि Rating:
scroll to top