वॉशिंगटन, 4 मई (आईएएनएस)। फ्लोरिडा में एक अमेरिकी वाणिज्यिक विमान रनवे से फिसलकर नदी में जा गिरा। विमान में करीब 130 यात्री सवार थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जैक्सनविल के मेयर लेन्नी करी ने शुक्रवार को बताया कि, “हमारा एक व्यावसायिक विमान नदी में जा गिरा है।”
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कितने लोग इस घटना में घायल हुए हैं, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है।
नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले के एक प्रवक्ता के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 9.40 बजे बोईंग 737 विमान रनवे से फिसलकर सेंट जोंस नदी में जा गिरा।
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विमान लैंडिंग के दौरान फिसलकर नदी में जा गिरा।
जैक्सनविले शेरिफ के कार्यालय ने ट्वीट के जरिए बताया कि विमान ‘डूबा’ नहीं, बल्कि ‘उथले पानी’ में था।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना के पीछे कहीं वही वजह तो नहीं, जिसके कारण हालिया महीनों में बोईंग 737 के दो विमान क्रैश हो गए थे।