Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » रतन टाटा ने पेटीएम में किया निवेश

रतन टाटा ने पेटीएम में किया निवेश

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। टाटा समूह के सेवानिवृत्त अध्यक्ष रतन टाटा ने मोबाइल कॉमर्स (एम-कॉमर्स) प्लेटफार्म पेटीएम में निवेश किया है। यह जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को यहां एक बयान जारी कर दी।

टाटा ने कितना निवेश किया है, इसका खुलासा हालांकि नहीं किया गया है।

पीटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा, “मुझे खुशी है कि टाटा ने हमारे मूल्यों और लक्ष्यों में भरोसा दिखाया है। देश के सबसे विश्वसनीय मोबाइल भुगतान और वाणिज्य प्लेटफार्म का निर्माण करने में पीटीएम के लिए उनसे बेहतर कोई दूसरा मार्गदर्शक नहीं हो सकता है।”

टाटा का यह व्यक्तिगत निवेश है। गत वर्ष भी उन्होंने निजी तौर पर स्नैपडील और अर्बन लैडर में निवेश किया था।

पीटीएम ग्राहकों को मोबाइल फोन रिचार्ज करने और टिकट खरीदने जैसी सेवा प्रदान करती है।

रतन टाटा ने पेटीएम में किया निवेश Reviewed by on . नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। टाटा समूह के सेवानिवृत्त अध्यक्ष रतन टाटा ने मोबाइल कॉमर्स (एम-कॉमर्स) प्लेटफार्म पेटीएम में निवेश किया है। यह जानकारी कंपनी ने श नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। टाटा समूह के सेवानिवृत्त अध्यक्ष रतन टाटा ने मोबाइल कॉमर्स (एम-कॉमर्स) प्लेटफार्म पेटीएम में निवेश किया है। यह जानकारी कंपनी ने श Rating:
scroll to top