रणथम्भौर (राजस्थान), 18 अगस्त (आईएएनएस)। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की बाघिन मछली की बुधवार पूर्वाह्न 9.40 पर मौत हो गई। 19 साल की यह बाघिन कुछ समय से बीमार थी।
बाघिन मछली की दुनिया में सबसे ज्यादा तस्वीरे खींची गई हैं।
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के निदेशक वाई.के. साहू ने आईएएनएस को बताया कि बाघिन मछली काफी समय से कुछ खा-पी नहीं रही थी। अमा घाटी में उसका इलाज चल रहा था। वहीं बाघिन की मौत के बाद, विभाग के अधिकारियों और उसके प्रशंसकों की भीड़ जुट गई।
उन्होंने कहा कि उसे अमा घाटी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद उसका दाह संस्कार किया जाएगा।