मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (131 नाबाद) और करुण नायर (130 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कर्नाटक ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए वानखेड़े स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी (2014-15) के फाइनल में दूसरे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 323 रन बना लिए हैं।
दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 239 रनों की साझेदारी हो चुकी है। लोकेश ने 214 गेंदों की पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया है। वहीं, नायर 295 गेंदों की पारी में अब तक 19 चौके जड़ चुके हैं।
पहली पारी के आधार पर कर्नाटक की कुल बढ़त अब 189 रन हो गई है और टीम के पांच बल्लेबाज आउट होने बाकी है। कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार (34/5) की घातक गेंदबाजी के सामने तमिलनाडु रविवार को पहली पारी में केवल 134 रनों पर सिमट गया था।
इसके बाद कर्नाटक की भी शुरुआत निराशाजनक रही थी और उसने पहले ही दिन 45 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे।
बहरहाल, दूसरे दिन अभिमन्यु मिथुन (39) के रूप में कर्नाटक को एकमात्र झटका लगा लेकिन इसके बाद लोकेश और नायर ने पूरा खेल बदल दिया। लोकेश पहले दिन रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे थे और मिथुन के आउट होने के बाद दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरे।
कर्नाटक की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी ने अभी तक तीन सफलताएं हासिल की हैं। उन्होंने पहले ही दिन रविकुमार समर्थ (14), रोबिन उथप्पा (0) और मनीष पांडे (6) का विकेट लिया था। दूसरे दिन के एकमात्र सफल गेंदबाज मालोलन रंगराजन रहे।