विशाखापत्तनम, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। विदर्भ के कप्तान फैज फजल (99) ने शनिवार को ओडिशा के खिलाफ डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में अपनी पहली पारी अप्रत्याशित तरीके से छह विकेट पर 272 रन बनाकर घोषित कर दी।
पहली पारी के आधार पर मात्र 122 रनों की बढ़त के साथ फजल ने ओडिशा की दूसरी पारी सस्ते में समेट मैच जीतने के उद्देश्य से पारी घोषित की, लेकिन ओडिशा ने फजल के मंसूबों पर पानी फेरते हुए अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 74 रन बना लिए हैं।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक संदीप पटनायक 40 और रंजीत सिंह 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। मैच में अब सिर्फ एक दिन का खेल शेष बचा हुआ है।
विदर्भ के लिए कप्तान फजल के अलावा गणेश सतीश (74) ने भी अहम पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की।
ओडिशा की ओर से दीपक बेहेरा ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। टॉस जीतकर पारी की शुरुआत करने उतरी ओडिशा की पहली पहली पारी मात्र 150 रनों पर ढेर हो गई थी। बाबा समंत्रय (53) ओडिशा के सर्वोच्च स्कोरर रहे, जबकि सलामी बल्लेबाज संदीप ने पहली पारी में भी 31 रनों की अहम पारी खेली थी।
विदर्भ के लिए पहली पारी में श्रीकांत वाघ और अक्षय वखारे ने तीन-तीन विकेट चटकाए।